Monday, 30 June 2014

जिज्ञासा ........ 38

कितने दिनों तक अभ्यास करने से सुरत ऊपरी मण्डलों में पहुँचने लगती है ........
 
इसका कोई नियम नहीं है। यह बात सच्चे शौक,  सच्चे प्रेम,पूरी भक्ति, ह़ृदय की निर्मलता,  विश्वास की द्रढता और जीव की लगन पर निर्भर करती है। जब अधिकारी उत्तम होता है तो जो बरसों में प्राप्त होना कठिन हो जाता है वह दिनों में हासिल हो जाता है।
फिर भी मध्यम स्तर का सच्चा शौक रखने वाले जीव को थोड़े दिनों के अभ्यास से अंतर में  कुछ-कुछ रस व आनंद प्राप्त होने लगता है और तीन - चार वर्षों के अभ्यास में जीव को खुद अपने अंतर की स्थिति का अंदाजा होने लगता है  - आगे सतगुरू स्वामी सदा सहाई .....

राधास्वामी जी
राधास्वामी हैरिटेज
(संतमत विश्वविधालय की स्थापना के प्रति समर्पित)

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home